SHIVPURI NEWS- सिरेमिक सिटी मोरबी में डेढ़ साल बाद मिली 13 साल की अपहृत नाबालिग, 2 माह के बच्चा भी साथ मिला

NEWS ROOM
बदरवास।
खबर शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग के बदरवास थाना से मिल रही है कि थाना क्षेत्र के एक गांव में निवास करने वाली 13 की नाबालिग लापता हो गई थी। पुलिस ने सोमवार को उसे गुजरात के मोरबी में खोज लिया। वह 2 महीने की बच्ची की मां बन चुकी है। फिलहाल नाबालिग को उसके परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस उसे भगाकर ले जाने वाले आरोपी के बारे में जांच पड़ताल कर रही है। सूत्रों के मुताबिक आरोपी भी नाबालिग है, हालांकि पुलिस ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है।

डेढ़ साल पहले परिजनों ने बदरवास थाने में की थी शिकायत

प्राप्त जानकारी के मुताबिक 18 मार्च 2022 को 13 साल की नाबालिग बालिका के लापता होने की शिकायत परिजनों ने बदरवास थाने में दर्ज कराई थी। उसे भगाकर ले जाने का आरोप गांव के ही युवक पर लगाया था। लंबे समय से पुलिस नाबालिग की तलाश में जुटी थी। उसकी तलाश के लिए एसपी ने पांच हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था।

मोबाइल की लोकेशन ट्रेस करने से सफलता मिली

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्त से बचने के लिए नाबालिग को भगाकर ले जाने वाले आरोपी ने ऐसा कोई सुराग नहीं छोड़ा जिससे उन तक पुलिस पहुंच सके। लेकिन पुलिस मोबाइल लोकेशन और सीडीआर के आधार पर तलाश में जुटी रही। दोनों की लोकेशन गुजरात मोरबी से मिली थी।

बदरवास थाना प्रभारी सुनील खेमरिया ने बताया कि पुलिस टीम गुजरात भेज कर नाबालिग को सुरक्षित बचाया गया। भगाकर ले जाने वाले युवक ने उससे मंदिर में शादी कर ली थी और पुलिस से बचने के लिए गुजरात के मोरबी में ही मजदूरी करने लगा था। इसी दौरान नाबालिग गर्भवती हुई और उसने एक बेटे को जन्म दिया। नाबालिग का बेटा अब दो माह का हो चुका है। पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।