SHIVPURI NEWS- 11.80 लाख के लगाए फर्जी बिल, जांच के बाद CEO ने सचिव को किया निलंबित

NEWS ROOM
शिवपुरी।
दरौनी पंचायत के तीन विकास कार्यों के लिए तत्कालीन सचिव कमल किशोर शर्मा ने 11 लाख 80 हजार रुपए की राशि का आहरण किया लेकिन जसराजपुर की गांव में यह स्वीकृत निर्माण कार्य नहीं पाए गए। इसका खुलासा शिकायत होने के बाद जांच पड़ताल उपरांत किया गया।

जिसके चलते जिला पंचायत सीईओ उमराव मरावी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया। और जवाब न मिलने पर सचिव कमल किशोर शर्मा जो वर्तमान में काकर का सचिव है उसे निलंबित करने की कार्रवाई की। जिला पंचायत सीईओ उमराव सिंह मरावी ने यह भी बताया कि न केवल राशि का घपला किया वरन इसके फर्जी बिल भी लगाई जो आपत्तिजनक थी। इसी वजह से निलंबित करने की कार्रवाई की गई। अब शिवपुरी जनपद कार्यालय मैं यह अटैच रहेंगे।