SHIVPURI NEWS- कूनो की आशा का पीछा कर रहे कर्मचारियों पर फायरिंग मामले में 11 के खिलाफ FIR

Bhopal Samachar
शिवपुरी । कूनो नेशनल पार्क में लाई गई आशा नाम की मादा चीता की ट्रेकिंग में लगी टीम को डकैत समझकर टीम के साथ पोहरी थाना क्षेत्र के बुड़ाखेड़ा गांव में ग्रामीणों ने मारपीट कर दी गई। ग्रामीणों ने ट्रेकिंग टीम के वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया। ट्रैकिंग टीम ने इसकी शिकायत पोहरी थाने में दर्ज कराई है पोहरी थाना पुलिस 11 अज्ञात लोगो पर मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार काफी दिनों से कूनो नेशनल पार्क में लाई गई मादा चीता आशा नेशनल पार्क क्षेत्र से बाहर घूम रही है। मादा चीता आशा की सतत निगरानी के लिए एक टीम 24 घंटे ट्रैक करने में लगी हुई। जानकारी के अनुसार बीती रात पोहरी थाना क्षेत्र के बुड़ाखेड़ा गांव में ट्रेकिंग टीम मादा चीता आशा की लोकेशन ट्रैक करते हुए पहुची थे रात करीब 12:30 बजे ट्रैकिंग टीम को ग्रामीणों ने डकैत समझते हुए उन्हें भगाने के लिए लाइसेंसी बंदूक से फायर झोंक दिए जब इसके बाद भी ट्रैकिंग टीम नहीं भागी तो ग्रामीणों ने चारों ओर से घेर कर ट्रैकिंग टीम पर हमला बोल दिया।

इस हमले में ट्रैकिंग टीम के सदस्य घायल हुए साथ ही उनके वाहन को भी भारी नुकसान पहुंचा है। इधर ग्रामीणों का कहना है कि रात के अंधेरे में ट्रेकिंग टीम के सदस्य उन्हें मवेशी चोर समझ में आए थे और वह आर्मी जैसी ड्रेस पहने हुए थे पूछने पर भी उनके द्वारा कोई भी जवाब नहीं दिया गया था इसी के चलते गलतफहमी हो गई। वही बताया जा रहा है कि इससे पूर्व इस गांव में चोरी हुई थी वह भी ऐसी ही गाडी लेकर आए थे। इसलिए ग्रामीणो ने इन पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि पोहरी थाना पुलिस ने घायल हुए लोगो की फरियाद पर 11 अज्ञात लोगो के खिलाफ 353, 332, 506, 294-34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

इनका है कहना
पोहरी थाना क्षेत्र के बुढ़ाखेड़ा गांव में ग्रामीणों द्वारा ट्रेकिंग टीम के साथ मारपीट की गई है। शासकीय वाहन को भी क्षति पहुंचाई गई है इसकी शिकायत पोहरी थाने में दर्ज करा दी गई है।
प्रकाश वर्मा, डीएफओ कूनो नेशनल पार्क, श्योपुर