SHIVPURI NEWS- आज 100 वर्ष को हो गए जलमंदिर वाले गोपाल जी महाराज,गंगा दशहरा वाले दिन करेंगे शहर भ्रमण

NEWS ROOM
शेखर यादव @ शिवपुरी।
आज 20 मई को शिवपुरी के जल मंदिर वाले गोपाल जी महाराज 100 साल को हो गए। धर्म मे आस्था और भगवान श्रीकृष्ण प्रेमी में भक्तों के लिए यह एक अच्छी खबर है। शहर के प्रसिद्ध मंदिर जल मंदिर में विराजमान भगवान श्रीकृष्ण और राधा जी की प्रतिमा का भक्त जन गोपाल जी कहकर पुकारते है इनका पुरानाम भगवान श्रीलाल पुरुषोत्तम भगवान।

धूमधाम से मनाया जा रहा है जन्म शताब्दी महोत्सव

जलमंदिर वाले गोपाल जी महाराज का जन्म शताब्दी महोत्सव 20 मई से 30 मई तक मनाया जाऐगा। यह उत्सव श्री चेतन स्वरूप आचार्य जी महाराज के सानिध्य में मनाया जायेगा। जिसमें नित्य भगवान की पालकी प्रात:काल तिरू मंजन आदि रात में भगवान की सवारी परिक्रमा मार्ग में पधारेगी। हर दिन नया श्रृंगार भगवान गोपाल जी महाराज का होगा,जिससे प्रत्येक दिन भक्तों को गोपाल जी महाराज की अलग छवि के दर्शन होंगें।

पिछले 99 साल से गोपालजी महाराजज की रामानुज सम्प्रदाय की विधि अनुसार पूजा अर्चना की जाती है। वही पिछले 99 साल से ही जल मंदिर में मंगलवार और शनिवार को सुंदरकांड पाठ का किया जाता है।

यह है 10 दिन के प्रतिदिन के उत्सव कार्यक्रम

प्रातः:5:30 बजे से प्रतिदिन प्रातः: 8:30 बजे वेंकटेश सुप्रभात एवं स्तोत्र आदि पाठ महात्माओं द्वारा भगवान की पालकी मंदिर परिक्रमा में भ्रमण मंदिर वापसी, तत्पश्चात भगवान का तिरूमंजन श्रृंगार,राजभोग, आरती एवं गोष्ठी प्रसाद वितरण कार्यक्रमों के दौरान श्री रामचरितमानस नवधा पारायण पाठ, अखंड राम धुन आदि संपन्न होंगे।

शाम 5 बजे से 6:30 बजे तक पधारे हुए संतजन एवं विद्वानों के द्वारा प्रवचन के संध्या आरती रात्रि 8 बजे से भगवान की सवारी नित्य प्रतिदिन मंदिर परिक्रमा में पधारे, भगवान का तिरूमंजन श्रृंगार,राजभोग,भजनों की प्रस्तुति कलाकारों द्वारा एवं आरती प्रसाद वितरण किया जाएगा।

5 साल में हुआ था मंदिर का निर्माण
जल मंदिर परिवार के सदस्य आनंद अग्रवाल ने बताया कि इस मंदिर का निर्माण हमारे परिवार के बुर्जग स्व:श्री फकीर चंद चौधरी ने कराया था इस मंदिर के निर्माण में पूरे 5 साल लगते है। मंदिर में गोपाल जी की प्राण प्रतिष्ठा उनके बेटे स्व:श्री गुलाब चंद जी ने कराया था। गोपाल जी और राधा कृष्ण की प्रतिमा जयपुर से लाई गई थी। इसके बाद इस मंदिर के देख रेख स्व:श्री राधाकृष्ण श्याम चौधरी ने की थी। उसके बाद श्याम चौधरी जी के ज्येष्ठ पुत्र स्व:बद्री प्रसाद अग्रवाल ने मंदिर की व्यवस्था संभाली अब इसकी जिम्मेदारी आनंद अग्रवाल संभाल रहे है। इस मंदिर कुण्ड में मई के माह में भी पानी भरा हुआ है।

30 मई गंगा दशहरा के दिन होगा गोपाल जी का नगर भ्रमण

आने वाली 30 मई गंगा दशहरा के दिन शाम 5 बजे गोपाल जी महाराज का विमान सजाया जाऐगा। इस विमान में गोपाल जी महाराज जल मंदिर से न्यू ब्लॉक चौराहा,धर्मशाला रोड,भैरो बाबा मंदिर,लक्ष्मीनारायण मंदिर,से श्री हनुमान जी मंदिर माधव चौक चौराहे का चक्कर लगाते हुए सदर बाजार,कस्टम गेट से आर्य समाज रोड,न्यूब्लॉक चौराहा से होते हुए पुन:जलमंदिर पहुंचेगी