शिवपुरी। शहर के वार्ड क्रं.17 लुधावली निवासी ग्वाल(यादव) समाज के संरक्षक मप्र विद्युत मण्डी से सेवानिवृत्त समाजसेवी रामप्रसाद यादव के पौत्र नीरज(लव)पुत्र श्रीमती बसंती-दिनेश यादव ने कक्षा 10वीं में सीबीएसई बोर्ड में शामिल होकर श्रेष्ठ प्रदर्शन किया और अंचल शिवपुरी का नाम रोशन करते हुए गीता पब्लिक स्कूल में अध्ययनरत होकर 94.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए इसके साथ ही नीरज के छोटे भाई नितिन (कुश) ने भी कक्षा 10वीं में सीबीएसई बोर्ड से परीक्षा में शामिल होकर 87.6 प्रतिशत अंक हासिल किए।
नीरज और नितिन शहर के मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के संभाग कार्य. अध्यक्ष श्रीमती रूकमणी-राजू यादव(ग्वाल)के भतीजे है जिन्होंने अपने परिजनों माता-पिता और अपने शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन में शिक्षा अध्यापन करते हुए वर्ष 2023 की वार्षिक परीक्षाओं में सीबीएसई बोर्ड से श्रेष्ठ प्रदर्शन कर अंचल शिवपुरी को गौरान्वित किया है।
यहां नीरज और नितिन को बधाई देने वालों में उनके दादा-दादी श्रीमती कमला-रामप्रसाद यादव, श्रीमती राधा देवी, श्रीमती शांति-छोटे लाल यादव, श्रीमती राखी-गेंदा, श्रीमती-बहादुर यादव सहित चाचा श्रीमती ज्योति-दिलीप यादव रिटा. आर्मी, श्रीमती रूकमणी-राजू यादव (ग्वाल), श्रीमती सुमन-मुकेश, श्रीमती उमा-सुनील, श्रीमती सिक्की-देवेन्द्र सहित मामा बृजेश यादव, पार्षद राजा यादव, राम यादव, चाचा शुभम, अंकित, बुआ भावना, भाई नैतिक, डुग्गू, उत्कृर्ष, संकेत, दीदी प्राची आदि
सहित सभी परिजनों मामा जगदीश, कैलाश व समाजजनों शिक्षक घोसीपुरा से गोपाल हिन्नवार, चर्तुभुज हिन्नवार, धनीराम कछवाए, भूपेन्द्र दीवान, अनिल अहीर, हरीश पडऱया, त्रिलोक, विष्णु, महेन्द्र, संजू हिन्नवार, राजू हिन्नवार, लुधावली से खुमान चंदेल, बाबूलाल पडऱया, मुन्नालाल पडऱया, परसादी दीवान, धन्ना लाल दीवान, श्रवण लाल गुजेले, तारा दीवान, ओमप्रकाश पडऱया, रवि पडऱया, नंदकिशोर चंदेल, राजू अहीर, राकेश, विनोद, कपिल अहीर, जीतू अहीर, तोता चंदेल ने बधाईयां