शिवपुरी। माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल ने हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए है। शिवपुरी के बाल शिक्षा निकेतन छिब्बर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भी अपना परचम लहराया हैं दसवीं के छात्र ने मध्य प्रदेश की टॉप सूची में शुभम शुक्ला ने 487 अंक हासिल कर मेरिट सूची में आठवें स्थान पाया है। स्कूल के और छात्र छात्राओं ने भी अच्छे अंक हासिल कर अपने स्कूल और अपने माता पिता का नाम रोशन किया है।
दीपांश कुशवाह 480 अनुराग लोधी 478 फरहान खान 475 हर्षिता मंगल 461 आस्था पांडे 459 अनमोल अग्रवाल 458 राज रावत 455 अंक प्राप्त किए है वही हायर सेकेंडरी के छात्र—छात्राओं ने अच्छे अंक हासिल किए है। प्रशिता जैन 92.6प्रतिशत अक्षरा बंसल 92.2 प्रतिशत कृतिका जैन 91.4प्रतिशत बंदना धाकड़ 90 प्रतिशत अंक हासिल कर अपने स्कूल और अपने माता पिता का नाम रोशन किया है।
स्कूल डायरेक्टर बिंदू छिब्बर ने उर्तीण हुए सभी छात्र—छात्राओं को शुभकामना देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ही साथ स्कूल सभी शिक्षक—शिक्षकाओं को भी उनकी इस सफलता पर शुभकामना देते हुए हर्ष व्यक्त किया है।
शिवपुरी जिले में हाई स्कूल के परिणामों में एक बार फिर बालिकाओं ने बाजी मार ली है। 59.87 प्रतिशत बालिकाओं ने इन परिणामों में सफलता हासिल की है वही बालकों ने 55.70 प्रतिशत सफलता हासिल की है । कुल मिलाकर शिवपुरी जिले में हाई स्कूल का परिणाम 57.44 प्रतिशत रहा है। जिले में हाई स्कूल के छात्र छात्राओं ने कुल 2835 फॉर्म भरे थे।
जिसमे से 2569 छात्र छात्राओं ने हाई स्कूल के एग्जाम दिए थें इन एग्जाम में 12.70 प्रतिशत बालिकाओं ने सफलता हासिल की है। जिले में हाई स्कूल के छात्र—छात्राओं का परिणाम महज 9.77 प्रतिशत रहा है। हायर सेकेंडरी के जारी हुए परिणामों में भी छात्राओं ने बाजी मारी है। जारी परिणामों में छात्राओं ने 63.70 प्रतिशत सफलता हासिल की वही छात्रों ने 55.17 प्रतिशत सफलता हासिल की है। शिवपुरी जिले का कुल मिलाकर हायर सेकेंडरी का परिणाम 58.49 प्रतिशत रहा है।