शिवपुरी। कार्यालय परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास परियोजना करेरा में रिक्त एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं 10 सहायिकाओं कुल 11 पदों पर अनुविभागीय अधिकारी की अध्यक्षता में गठित खंड स्तरीय चयन समिति के द्वारा रिक्त पदों के विरुद्ध प्राप्त आवेदन पत्रों का परीक्षण उपरांत अनंतिम सूची जारी की गई।
इस सूची में प्रथम व द्वितीय आवेदक के नामों का प्रकाशन किया गया है। जिसमें कार्यकर्ता हेतु ग्राम पंचायत आड़र में प्रथम चंद्रकला कोली एवं द्वितीय ज्योति कोली, सहायिका हेतु ग्राम डामरोन खुर्द में प्रथम नेहा अहिरवार, द्वितीय प्रीति यादव, ग्राम चंदावरा में प्रथम नीलम यादव, द्वितीय ज्योति यादव, ग्राम अमोला क्रेशर में प्रथम प्रियंका आदिवासी, द्वितीय पारो आदिवासी, ग्राम पंचायत सिरसौद के केंद्र क्रमांक अमोला एक एवं दो में प्रथम कपिला आदिवासी, द्वितीय ऊषा आदिवासी, ग्राम पंचायत टीला में केंद्र क्रमांक टीला द्वितीय में प्रथम लक्ष्मी जाटव, द्वितीय वर्षा केवट, ग्राम पंचायत सिरसोना में प्रथम रोशनी जाटव, द्वितीय सीमा लोधी, ग्राम पंचायत आवास के केंद्र सेवड़ी कला में प्रथम राखी, द्वितीय आशा परिहार, ग्राम पंचायत जुझाई में केंद्र जुझाई प्रथम में खुशबू जाटव प्रथम, जयंती कोली द्वितीय है।
ग्राम पंचायत लालपुर में सहायिका के पद हेतु बृजेश कुमारी प्रथम, रीता परिहार द्वितीय, ग्राम पंचायत डामरोन कला के केंद्र पर सहायिका पद हेतु प्रथम कामना बंशकार एवं द्वितीय अहिल्या परिहार का चयन किया गया है। उक्त अनंतिम सूची के विरुद्ध दावे आपत्तियां 30 मई तक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शिवपुरी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास शिवपुरी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व करेरा एवं परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास करेरा के कार्यालय में कार्यलयीन समय प्रातः 11 बजे से सायं 5 बजे तक स्वीकार किए जाएंगे। निर्धारित दिनांक के पश्चात प्राप्त दावे आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा। उक्त जानकारी परियोजना अधिकारी रवीरमन पाराशर द्वारा दी गई।