कोलारस। खबर जिले के कोलारस थाना सीमा से मिल रही है कि कोलारस बाईपास पर देर शाम पूर्व मंत्री के बेटे की कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी,इस घटनाक्रम में कार ट्रक में फस गई और कई मीटर तक घसीटती हुई चली गई। इस कार में मंत्री पुत्र सहित 3 लोग सवार थे। यह लोग महाराजा सिंधिया का स्वागत कर शिवपुरी लौट रहे थे।
जैसा कि विदित है कि ग्वालियर राजघराने के महाराजा केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य का शिवपुरी का 2 दिवसीय दौरा कार्यक्रम था,इस कार्यक्रम के तहत सिंधिया को खतौरा में आयोजित यादव समाज के सम्मेलन में शामिल होने जाना था। कोलारस के पूर्व मंत्री स्व:पूरन सिंह बेड़िया के बेटे सूरज बेडिया अपने 2 समर्थकों के साथ कोलारस बाईपास पर सिंधिया का स्वागत किया था।
सूरज बेडिया अपनी कार से सिंधिया का स्वागत कर शिवपुरी लौट रहे थे तभी गुना की आरे से आ रहे एक ट्रक ने बाइपास रोड पर टक्कर मार दी। घटना में सूरज बेडिया की कार ट्रक में फस गई और कई मीटर तक घसीटती हुई चली गई। बताया जा रहा है कि फरार हुए ट्रक को इंडेन गैस गोदाम के पास पकड़ लिया। इस घटना में सूरज बेडिया को मामूली चोटे आई है।