शिवपुरी। यातायात के सप्ताह के पांचवें दिन शिवपुरी शहर की सडको पर यातायात पुलिस के सहयोग में राष्ट्रीय सेवा योजना के बच्चे सडक पर हाथ में तख्तियां लेकर उतरे। जो वाहन चालक यातायात के नियमों का पालन नहीं कर रहे थे उन्हें समझाया कि आप पर पूरे परिवार की जिम्मेदारी है आप अपने परिवार के महत्वपूर्ण सदस्य है आपकी सुरक्षा अत्यंत आवश्यक है इसलिए आप हेलमेट लगाकर चले।
बच्चों ने वाहन चालकों से कहा कि आप वाहन चलाते समय यातायात के नियमों का पालन करे,वाहन तेज ना चलाए,हेलमेट लगाकर वाहन चलाए,तीन सवारी ने बैठे,कार चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करे वही सबसे अधिक नशे की हालत में वाहन न चलाए। बच्चों ने कहा कि आप अपने परिवार के महत्वपूर्ण सदस्य है आप पर आपके परिवार की जिम्मेदारी है,इसलिए अपने नही अपनो के लिए यातायात के नियमों का पालन करे,वही जो छोटे बच्चे तेज वाहन चला रहे थे उन्हें बताया कि आप में हमारी तरह अपनी मां के लाल हो,हमारी तरह आपकी बहन भी होगी जिसको राखी बांधते समय आपने उसकी सुरक्षा का वचन दिया है। आप आज हमे वचन देकर जाए कि आज से वाहन तेज नहीं चलाएंगे वह बाइक पर हमेशा हेलमेट का उपयोग करगें।
400 वाहनों पर चिपकाया गया रेडियम
यातायात पुलिस के साथ Nss के बच्चों के साथ मिलकर सड़क पर दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए लगभग 400 वाहन जैसे जैसे बस,ट्रक, ट्रैक्टर, लोडिंग आदि वाहनों पर रेडियम टेप चिपकाया गया। यातायात सूबेदार रणवीर सिंह यादव ने बताया कि रेडियम टेप चिपकाने के पीछे यह उद्देश्य है की जब कभी कोई दुर्घटना घटित होती है तो पीछे से आने वाले वाहन को आगे जाने वाला वाहन स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं देता क्योंकि उस बहन पर रिफ्लेक्टर टैब या लाइट नहीं होती जिसके कारण दुर्घटना घटित हो जाती है।
वैसे तो दुर्घटनाओं के कई कारण होते हैं लेकिन उन कई कारणों में से एक यह भी मुख्य कारण बनता है। यातायात पुलिस द्वारा आज अनाज मंडी एवं सब्जी मंडी में जाकर भी कई ट्रैक्टर ट्रॉली पर रेडियम टेप चिपकाए गए हैं। इस दौरान बच्चों द्वारा यातायात नियम के मैसेज के द्वारा भी आम जनता को जागरूक किया गया।