शिवपुरी। वरिष्ठ भाजपा नेता आनंद जैन के भतीजे सर्वप्रथम मयंक जैन का चयन गांधी नगर आई आई टी में हुआ उसके बाद इन्होंने गेट का एग्जाम दिया जिसमे इन्होंने ऑल इंण्डिया में 45 वीं रैंक हांसिल की इसके बाद इनका चयन चेन्नई में इण्डियन ऑइल कार्पोर्रेशन में हुआ और वह सेवा दी।
इसके बाद इनका चयन भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग अभियंता अकेडमी इंडियन सर्विस नोएडा में हुआ और अभी ये यही सेवाए दे रहे है, अभी हाल ही में इनका चयन गेट की रैंकिंग देखते हुए मध्य प्रदेश विकास भवन निगम लिमि. मे इन्हें प्रबंधक के पद पर चयन हुआ है। मयंक जैन के प्रबंधक बनने पर उनके परिवार सहित ईष्ट मित्रों में खुशी की लहर है।
मयंक जैन के पिता मनोज जैन कोर्ट शिवपुरी में निवास करते हैं और एक व्यवसायी है। श्री जैन का कहना है कि मयंक हमेशा पढ़ाई के साथ-साथ व्यवसाय में भी रूचि रखते हैं यह उनकी मेहनत का परिणाम हैं कि उसने अपना मुकाम प्रबंधक के पद पर पहुंचक हांसिल कर लिया है। खुशी की बात यह है मध्य प्रदेश में ही तकनीकी प्रबंधक के रूप में रहते हुए नवीन इमारतों में अपनी देख रेख में निर्माण कराऐंगे।