शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के एसपी आफिस से आ रही है जहां आज एक पूरा परिवार अपनी समस्या लेकर पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचा। महिला ने बताया कि उसका देवर उसे अकेला पाकर उसके साथ अवैध संबंध बनाने की कहता है जब मैंने इसका विरोध किया तो मुझसे जान से मारने की धमकी दी।
जानकारी के अनुसार ग्राम भमराह नया खेड़ा थाना पिछोर की रहने वाली पीड़ित महिला ने बताया कि मेरा देवर मेरे साथ जबरदस्ती संबंध बनाने की कहता है और वो ऐसी हरकतें तब करता है जिस समय घर पर कोई नहीं रहता। मैं इसका विरोध करती हूं। तो मुझसे कहता है कि मैं तुझे जान से मार दूंगा। महिला ने बताया कि मेरी शादी 2016 में हुई थी और मेरे यहां एक बच्चा भी है सभी ससुरालवाले जब मेरे पति काम पर चले जाते है तब मेरा देवर मेरे कमरे में आता है और कहता है कि जैसे तेरे पति से तेरे संबंध है।
वैसे ही मेरे साथ भी रखने पड़ेंगे। इसकी शिकायत मैंने थाने पर कर दी। जिसके बाद से वह मुझे और ज्यादा परेशान करने लगा। और अब वह मुझे जान से मारने की धमकी देता है और कहता है कि तेरे पूरे परिवार को खत्म कर दूंगा। मेरी थाने पर सुनवाई ना होने के कारण मैं पुलिस अधीक्षक को यह आवेदन सौंपने आई हूं। तो मुझे न्याय दिलवाने की कृपा करें और मेरे देवर पर कोई कार्रवाई की जाये।