नरवर। शिवपुरी जिले के करैरा अनुविभाग के नरवर थाना सीमा में आने वाले गांव ऐरावन के पास गुरुवार की देर रात एक बाइक सवार की सड़क हादसे में मौत हो गई,वही मृतक के साथ बाइक पर बैठा एक साथी गंभीर घायल हो गया है। घायल युवक को उपचार के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है।
ग्राम करैया ग्वालियर निवासी अजमेर पुत्र गजुआ आदिवासी अपने एक अन्य साथी सोनू पुत्र बुद्ध आदिवासी के साथ बाइक पर सवार होकर ऐरावन अपने बेटे की शादी तय करने आया था। शाम को बेटे की शादी तय करने के बाद वह बाइक से अपने गांव लौट रहा था। तभी रास्ते में यह हादसा हुआ है।
नरवर थाना क्षेत्र के ऐरावन के पास हुआ हादसा, घायल ग्वालियर रेफर
होकर लौट कर करैया अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान नरवर व ऐरावन के बीच में ठाकुर बाबा मंदिर के पास एक ट्रैक्टर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में अजमेर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सोनू आदिवासी गंभीर रूप से घायल हो गया। सोनू को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसे 12 घंटे बाद भी होश नहीं आया। डॉक्टरों ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे ग्वालियर रेफर कर दिया।