SHIVPURI NEWS- आमने सामने भिड़ी बाइक: भतीजे की बारात में शामिल होने जा रहे चाचा ने तोड़ा दम

NEWS ROOM
बैराड़।
शिवपुरी जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र में 2 बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में एक ही बाइक पर सवार 3 लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान एक युवक की मौत हो गई। बाइक सवार दो घायलों में से एक घायल को ग्वालियर रैफर किया गया है। अस्पताल चौकी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है।

भतीजे की बारात में शामिल होने जा रहे चाचा की हुई मौत

जानकारी के अनुसार श्योपुर जिले का रहने वाला महेश आदिवासी अपने भतीजे अंकुश की बारात में शामिल होने बीते रोज बाइक पर सवार होकर बैराड़ के जमोनिया जा रहा रहा था। महेश आदिवासी के साथ उसका एक रिश्तेदार गड्ढे आदिवासी और एक अन्य रिश्तेदार भी बाइक पर सवार था। इसी दौरान बैराड़ थाना क्षेत्र में सामने से आ रही एक बाइक से उनकी बाइक की भिड़ंत हो गई। 

सूचना के बाद घायलों को उपचार के लिए 108 एम्बुलेंस की मदद से शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के दौरान महेश आदिवासी की मौत हो गई। अस्पताल चौकी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।