SHIVPURI NEWS- शिवपुरी के कलाकारों की फिल्म 'ये ठीक नहीं है' का प्रीमियर कल राज पैलेस में

NEWS ROOM
शिवपुरी।
 गणेशदेवा फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित शाट फिल्म -ये ठीक नहीं है का प्रीमियर रविवार 30 अप्रैल को राज पैलेस, पुराने प्राइवेट बस स्टैंड के सामने शिवपुरी मे दोपहर 3.15 बजे होगा।

इस फिल्म के लेखक-निर्माता शिव नारायण अग्रवाल, निर्देशक विनोद यादव, संयुक्त निदेशक के पी रंगीला, निर्माण विशिष्ठ सहयोगी डॉ. भूपेन्द्र विकल, संगीतकार जुगेश शाक्य, गायक रिया राजपूत, शिव नारायण अग्रवाल, छायाकार अंकित कुशवाह, संपादन देव श्रीवास्तव, पीआरओ उम्मेदसिंह झा, कलाकार-शिव नारायण अग्रवाल, तान्या गोस्वामी, उम्मेदसिंह

झा, राम किशन रावत, प्रमोद पुरोहित, साहब सिंह रावत, श्रीपत रावत, विष्णु रावत, दीवान सिंह, अशोक पाल, हद्देश बडोनिया इत्यादि है। फिल्म की शूटिंग लालगढ़ और तानपुर गांवों में हुई है। संपूर्ण फिल्म के कलाकार शिवपुरी के ही है। फिल्म की कहानी में पर्यावरण की सुरक्षा का संदेश है।