Shivpuri News- बीबी के अवैध संबंधो से परेशान होकर पप्पू लटका फांसी पर, इससे पहले जहर भी खाया था

Bhopal Samachar
शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के फिजिकल थाना सीमा में आने वाली फक्कड़ कॉलोनी में निवास करने वाला 42 साल का युवक अपने घर में फांसी के फंदे पर लटका मिला है। इस घटना की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी,मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को पीएम के लिए भिजवाते हुए इस मामले की जांच शुरू कर दी है।


जानकारी के अनुसार फक्कड़ कॉलोनी में राठौर के पास निवास करने वाला पप्पू बाथम उम्र 42 साल का आज सुबह पत्नी से विवाद हुआ था। उसके बाद उसने कमरे में जाकर पंखे पर फांसी से लटक गया। पप्पू बाथम मजदूरी का कार्य करता था उसके चार बच्चे बताए जा रहे है। इस घटना की पुलिस को सूचना दी,मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को पीएम के लिए भेजते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

बेटे शिवा ने बताया कि मां फोन पर बात करती थी

मृतक के बेटे शिवा ने बताया कि हमारी मम्मी किसी से फोन पर बात करती थी,इस कारण मम्मी पापा मे झगडा होता था। मम्मी कहती थी कि तू मर जा,वही नानी भी पापा को ताने देती रहती थी कि मर क्यो नही जाता,आज सुबह मम्मी पापा में लड़ाई हुई थी। इससे पहले भी पापा ने जहर खा लिया था अस्पताल लेकर आए थे।