कोलारस। कोलारस थाना सीमा के भडोता चक्क गांव के रहने वाले एक पति ने अपनी पत्नी पर आत्मा हावी होने की बात कही है। पत्नी पर किसी आत्मा का साया है इसलिए वह अपनी जान की दुश्मन बन जाती है और इसी आत्मा के साया के कारण ही पत्नी ने जहर खाया है। फिलहाल महिला का जिला अस्पताल में इलाज जारी है और खतरे से बहार है।
कोलारस थाना क्षेत्र के भड़ोता चक्क की रहने वाली एक महिला ने सुबह नाश्ता बनाते समय जहर का सेवन कर लिया जिसके चलते महिला की हालात बिगड़ने लगी। तत्काल परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुँचा जहाँ महिला का इलाज जारी है।
महिला के पति मदन जाटव ने बताया कि सोमवार सुबह घर कुछ मेहमान आए हुए थे। जिनके नाश्ते की तैयारी मेरी पत्नी रीना जाटव उम्र 30 वर्ष जुटी हुई । वह किचन में पोहा बना रही थी। इसी दौरान अचानक रीना ने घर में रखी फसल में मारने वाली इल्ली की दवाई को उठाकर घर के पीछे ले गई और एक झटके में दवा को पी लिया। जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। रीना को पहले कोलारस के स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया। जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। यहां रीना की हालत स्थिर बनी हुई है।
मदन जाटव ने बताया कि मेरी पत्नी पर किसी आत्मा का साया है। उसकी पत्नी लगभग 2 वर्ष से परेशान थी उसकी पत्नी कभी भी हरकतें करने लगती थी। झाड़-फूंक में बताया था कि उसकी पत्नी पर किसी आत्मा का साया है। इसके बाद 30 से 40 हजार रुपए खर्च कर जाड़-फूंक भी कराई थी। तब से रीना को आराम मिल गया था लेकिन सोमवार को रीना के सिर आत्मा फिर सवार हो गई। जिससे उसने जहरीली दवा बिना किसी कारण के पी लिया।