शिवपुरी। खबर शिवपुरी जिले के कोलारस थाना सीमा में स्थित देहरदा ब्रिज के पास कांग्रेस नेता फूलसिह बैरया की स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। बताया जा रहा है कि आज शाम लगभग 7:30 बजे कांग्रेस नेता भोपाल से लौट रहे थे तभी देहरदा ब्रिज के पास टैंकर भूसा से भरे ट्रैक्टर से टकरा गया कांग्रेस नेता का वाहन टैंकर के पीछे पीछे ही चल रहा था,टैंकर में पीछे से घुसने से बचने के लिए ड्राइवर ने बचाने का प्रयास किया,लेकिन जब तक स्कॉर्पियो डिवाइडर पर चढ़ गई। हालांकि इस घटना में किसी को चोट नहीं आई।