पिछोर। पिछोर नगर के छत्रसाल स्टेडियम में बीते दिनो देश की प्रसिद्ध कथा वाचक जया किशोरी की कथा हुई थी। इस कथा के लिए स्टेडियम में विशाल टेंट लगाया गया था,कथा समापन के बाद टेंट को निकालने के लिए दो युवक टेंट के ऊपर चढ़े युवक अचानक नीचे जमीन पर गिर गए। इस हादसे में एक युवक की मौत मौके पर जबकि दूसरा युवक गंभीर घायल हो गया जिसे झांसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर लिया है।
जानकारी के अनुसार पिछोर में कथा करने आई साध्वी जया किशोरी की कथा पूरी होने के उपरांत स्टेडियम में लगाए गए पांडाल निकाला जा रहा था। पांडाल को निकालने के लिए दो युवक ऊपर चले थे। इसी दौरान हरीराम उम्र 27 साल पुत्र रामसेवक जाटव निवासी राजा महादेव व कालूराम जाटव जमीन पर नीचे आ गिरे। हादसे में हरिराम जाटव की मौके पर ही मौत हो गई वहीं कालूराम को इलाज के लिए झांसी ले जाया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।