SHIVPURI NEWS- भैया होटल के पास दामाद ससुर को कटेंनर से रौंद दिया, ससुर की मौत, दामाद गंभीर

NEWS ROOM
शिवपुरी।
शिवपुरी शहर के देहात थाना सीमा में आने वाले फोरलेन पर स्थित भैया होटल के पास एक कंटेनर ने एक बाइक को उड़ा दिया। बाइक पर सवार दामाद ससुर सडक पर बाइक में उलझते हुए दूर तक घसीटते हुए चले गए। इस घटना में ससुर की मौके पर ही मौत हो गई,वही दामाद गंभीर घायल हो गया है जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार पोहरी के रहने वाले जीतू बाथम पुत्र खचेरा बाथम उम्र 30 साल अपने ससुर लखन बाथम पुत्र मनीराम बाथम उम्र 50 साल निवासी बैराड बाइक पर सवार होकर अपनी किसी रिश्तेदारी में जा रहे थे। दामाद ससुर की बाइक भैया होटल के पास पहुंची थी कि पीछे से तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक में टक्कर मार दी।

कटेंनर से टक्कर मारे जाने पर बाइक में दामाद ससुर उलझते हुए दूर तक घसीटते हुए चले गए। इस घटना में लखन बाथम की मौके पर ही मौत हो गई वही दमाद जीतू गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल जीतू को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी मिल रही है कि जीतू की जान हेलमेट ने बचाई है बाइक को जीतू ही चला रहा था और वह हेलमेट लगा रखी थी।