शिवपुरी। शिवपुरी में लगातार ऐसे मामले सामने आ रह है जहां कानून बोना दिखाई दे रहा है आज सोशल पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक विधवा महिला की प्रॉपर्टी पर जबरिया शराब कंपनी ने दारू रखवा दी है। इस प्रॉपर्टी को खाली कराने का हाईकोर्ट का भी आदेश है। इसमें सबसे बड़ी खास बात है कि इस प्रॉपर्टी की चाबी आबकारी अधिकारी ने शराब कंपनी को दी है क्यो कि 31 मार्च से पूर्व इस प्रॉपर्टी मे जिस कंपनी की दुकान थी वह चाबी आबकारी अधिकारी को दे गई। अब नई ठेके वाली कंपनी ने इस प्रॉपर्टी में शराब की पेटियां रख दी है।
सर्किट हाउस निवासी अल्का पत्नी स्व. अशोक शिंदे के मकान में वर्ष 2022 में शराब कारोबारी सेवियर ट्रेडर्स ने शराब की दुकान खोली थी। इस मकान पर दो महिलाओं में पहले ही मालिकाना हक का विवाद चल रहा है। एक विधवा महिला द्वारा इसका विरोध किया गया, लेकिन दुकान नहीं हटी। इस पर महिला ने हाई कोर्ट की शरण ली। वहीं महिला के वकील ने कलेक्टर को इस संबंध में नोटिस दिया तो आनन फानन में आबकारी अधिकारी ने सेवियर ट्रेडर्स प्रा लि को 23 मार्च को नोटिस जारी किया कि उक्त भवन में पारिवारिक विवाद होने के कारण 31 मार्च 2023 को लाइसेंस अवधि समाप्त होते ही उक्त भवन को खाली किया जाए।
31 मार्च को ठेका समाप्त होने के उपरांत पुराने ठेकेदार ने शराब की दुकान खाली कर दी और अब आबकारी अधिकारी ने नए ठेकेदार को चाबी सौंप दी जिसके बाद उसने अपना स्टाक रख दिया। महिला ने इसकी शिकायत आबकारी अधिकारी को भी दर्ज कराई है।
यदि मकान मालिक की सहमति नहीं है तो ठेकेदार उनके मकान में कलारी नहीं चला सकता है। जबरन वहां कलारी खोली जाएगी तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मैं इस मामले को दिखवाता हूं
इनका कहना है
यह कलारी फिलहाल अस्थाई रूप से खोली गई है। हम पिछले सत्र में ही दुकान खाली करवा देते, लेकिन महिला कोर्ट चली गई तो ठेकेदार भी कोर्ट चला गया और मामला लटका रह गया। पुराने ठेकेदार ने दुकान खाली कर दी है। नया ठेकेदार दुकान देख रहा है, वह दुकान वहां से हटा दी जाएगी।
वीरेंद्र धाकड़ आबकारी अधिकारी जिला शिवपुरी
यदि मकान मालिक की सहमति नहीं है तो ठेकेदार उनके मकान में कलारी नहीं चला सकता है। जबरन वहां कलारी खोली जाएगी तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मैं इस मामले को दिखवाता हूं
रविन्द्र कुमार चौधरी कलेक्टर शिवपुरी