नरवर। जिले के नरवर कस्बे से महज 8 किमी दूर स्थित गोपलिया ग्राम में एक किसान के खेत में बंधे दो बैलों में से एक को तेंदुआ ने शिकार बना लिया। पीड़ित बैल मालिक ने वन विभाग से मुआवजे की मांग की है।
नरवर के ग्राम गोपलिया में रहने कृषक कैलाश कुशवाह के खेत पर बंधे दो बैलों में से एक बैल को रात के अंधेरे में तेंदुआ ने शिकार बना डाला। जब कृषक कैलाश अपने खेत पर रात्रि में रुकने गया तो उसने तेंदुए को बैल को खाते हुआ देखा।
इसके बाद वह गांव पहुंचा और ग्रामीणों को तेंदुए होने की जानकारी दी। इसके बाद ग्रामीण जब टॉर्च -लेकर खेत में दौड़े तो उनको देखकर तेंदुआ मौके से भाग गया। शुक्रवार की रात को भी उसी खेत में तेंदुआ नजर आया, जिसकी सूचना कृषक ने वन विभाग को दी। वन टीम जब मौके पर पहुंची तो उसे देखकर तेंदुआ जंगल में चला गया।
प्रकरण बनाकर भेजा
हां, यह बात सही है कि गोपलिया ग्राम में किसान कैलाश कुशवाह के खेत पर बंधे बैल को तेंदुआ ने अपना शिकार बनाया। किसान की सूचना पर हम मौके पर पहुंचे थे। प्रकरण बनाकर हमने वरिष्ठ कार्यालय को भेज दिया है।
सतीश मौर्य, डिप्टी रेंजर नरवर