शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के एसपी आफिस से आ रही हैं जहां आज एक महिला पुलिस अधीक्षक के पास अपनी समस्या लेकर पहुंची। महिला ने बताया कि मेरी बहू की बातों में आकर मेरा पति मेरे साथ मारपीट करता है। और मेरे साथ नहीं रहता, बल्कि छोटी बहू और बेटे के साथ रहता है। और पूरे पैसे उसी पर खर्च करता है। मैं थाने पर पति की रिपोर्ट लिखवाने गई तो उसने पुलिसवालों से कह दिया कि इसकी रिपोर्ट नहीं लिखना यह पागल है, इसे लोढ़ी माता परेशान करती है।
जानकारी के अनुसार रूपवती पत्नी दयाराम जाटव निवासी खयावदा कला सिरसौद ने बताया कि मेरा पति मेरी छोटी बहू की बातों में आकर मेरी मारपीट करता है, और मेरे साथ नहीं रहता वह बहू और बेटे के साथ रहता है। मैं मजदूरी करके अपना गुजारा कर रही हूं, घटना आज सुबह की है कि मैं खाना बना रही थी तो मेरी छोटी बहू मेरे पास आकर मिर्च मसाले फेंकने लगी। उसके बाद मैंने अपने पति को बुलाया, कि देख तेरी बहू ने क्या किए हैं। मैंने सोचा कि मैं अपने भैया को बुला लूं, इस झगड़े के चलते तो मोबाइल से नंबर डिलीट कर दिये।
उसके बाद मैं झाड़ू लगाने लगी, और मेरी बड़ी बेटी की शादी हो गई तो उसकी बेटियां आई हुई थी तो उनको चाय बना रही थी। उसके बाद मैंने घर के बाहर जाकर फोन ले जाकर भाई को फोन करने की कोशिश की, उसी समय मेरा पति पीछे से आया और मेरे साथ जमकर मारपीट कर दी। उसी समय मेरा बड़ा बेटा और बहू मुझे बचाने आया तब तक उसकी मेरी बड़ी बेरहमी से मेरे साथ मारपीट की है, उसके बाद मैंने थाने पहुंची तो मेरा पति वहां पहुंच गया और पुलिस वालों से कहने लगा कि यह तो पागल है, इसे लोड़ी माता परेशान करती है।
इसकी आप कोई रिपोर्ट नहीं लिखना तो पुलिसवालों ने मेरी कोई रिपोर्ट नहीं लिखी। और मुझे थाने से भगा दिया, उसके बाद जैसे तैसे मैं शिवपुरी एसपी आफिस पहुंची। तो मुझे एसपी सर ने कुछ पैसे दिये तो मैं उन पैसों से एक आवेदन बनाकर लाई और कुछ नाश्ता किया। जिसके बाद मैंने एसपी सर को आवेदन दिया। और एसपी सर से मदद की गुहार लगाते हुए कहा कि साहब मेरी मदद करें, मैं बहुत परेशान हुं मेरा पति मेरे साथ मारपीट करता है, और मेरी छोटी बहु की ही बात मानता है। सभी पैसे उसी के ऊपर खर्च करता है। तो साहब मेरी मदद करें मैं उम्मीद लेकर अपने पास आई हूं।