अतुल जैन@ बमौरकला। शिवपुरी जिले की सबसे बडी पंचायत बामौरकला के शासकीय एकीकृत शाला की छत की पटिया टूटने की खबर मिल रही है। इस स्कूल का भवन का निर्माण देश को मिली आजादी के 2 साल हुआ था। घटना 3 मार्च की बताई जा रही हैं। स्कूल के प्रधानाध्यापक का कहना है कि बिजली गिरने से हादसा 2 मार्च की रात हुआ है। वहीं ग्रामीणों ने 2 मार्च की रात इस क्षेत्र में बिजली ना गिरने का दावा किया है।
जानकारी के अनुसार बमोरी कला कस्बे में स्थित शासकीय स्कूल भवन के बरामदे की पटिया 3 मार्च की सुबह आमजन को टूटी मिली थी,इस दिन महावीर जयंती होने के कारण किसी स्कूल का अवकाश था इस कारण बडी घटना होने से बच गई। इस स्कूल के भवन का निर्माण 1949 हुआ था इस कारण विभाग ने इसकी 2.50 लाख से मरम्मत भी कराई थी। बताया जा रहा है कि इस पैसे से छत की मरम्मत कराई गई थी,लेकिन फिर भी छत छतिग्रस्त हो गई।
बताया जा रहा है कि छत की मरम्मत में छत की लीपापोती की गई,इस कारण हेड मास्टर साहब ने बिजली गिरने की कहानी बता रहे है। फिलहाल शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने स्कूल का मौका मुआना कर लिया है।