शिवपुरी। शिवपुरी मे समाज सेवा मे अग्रणी रोटरी क्लब शिवपुरी एवं इनरव्हील क्लब शिवपुरी प्राइड के संयुक्त तत्वावधान में महिलाओं के लिए निशुल्क स्तन कैंसर परीक्षण शिविर (मेमोग्राफी ) का आयोजन 2 अप्रैल रविवार को होटल सोन चिरैया सुबह 10:30 बजे किया जा रहा है। इस शिविर में ब्रेस्ट कैंसर का परीक्षण महिला चिकित्सक द्वारा तथा सी बी सी जांच होंगी जिसमें स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा परीक्षण,निराकरण एवं निदान किया जाएगा।
रजिस्ट्रेशन हेतु संपर्क करे- 8989007471 7000726100