पोहरी। शिवपुरी जिले के पोहरी अनुविभाग के सिरसौद थाना क्षेत्र की सीमा ने आने वाले गांव मुढेरी के खेता में एक लाश मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश की पहचान रमेश ओझा के रूप में की,बताया जा रहा है कि रमेश शिवपुरी का रहने वाला था और मुढेरी में अपने जीजा के यहां आयोजित भागवत कथा सुनने आया था। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार रमेश उम्र 55 साल पुत्र पृथ्वी ओझा निवासी पोहरी रोड स्थित बस शिवपुरी मुढ़ेरी अपने जीजा के यह आयोजित भागवत कथा में शामिल होने गया था। मंगलवार की सुबह रमेश भागवत कथा स्थल से कुछ दूरी पर मृत अवस्था में मिला। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम के लिए शिवपुरी पहुंचाया। पुलिस ने बताया कि रमेश शराब पीने का आदी था संभवत शराब का अधिक सेवन करने से उसकी मौत हुई है वही उसका पोस्टमार्टम कराकर जांच शुरू कर दी है।