SHIVPURI NEWS- युवाओं को रोजगार और आत्मनिर्भर बना रही मप्र की भाजपा सरकार- दिलीप मुदगल

NEWS ROOM
शिवपुरी।
जिन युवाओं के रोजगार और स्वावलंबी बनने के सपने है उन्हें मप्र की भाजपा सरकार पूर्ण करेगी,युवाओं को रोजगार और आत्मनिर्भर बनाने के लिए तमाम योजनाएं ही भाजपा सरकार के द्वारा इसलिए संचालित की गई है ताकि युवा अपने हुनर को बेहतर से बेहतर करके दिखाएं और सृजनात्मक कार्यों से अपनी पहचान को पूरे प्रदेश ही नहीं बल्कि देश में एक अलग पहचान बताएं, मप्र की शिवराज सरकार और कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने हमेशा से पोहरी विधानसभा क्षेत्र सहित संपूर्ण प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार मूलक कार्यों को करने के लिए अनेकों कार्यों की शुरुआत की तो वहीं आत्मनिर्भर बनने के लिए उद्यमी योजना से युवाओं को लोन दिलाकर उन्हें स्वावलंबी बनाया जा रहा है।

युवाओं को यह मार्गदर्शन दिया भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिलीप मुदगल ने जो स्थानीय ग्राम बिलौआ, डोभा, बागलोन, छर्च, चांदपुर आदि ग्रामों में आयोजित युवा चौपाल कार्यक्रम को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे और युवाओं को मार्गदर्शन देते हुए शासन की अनेकों योजनाओं से लाभान्वित होने को लेकर जानकारी दे रहे थे। इस अवसर पर ग्रामीण जनों के द्वारा भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिलीप मुदगल का माल्यार्पण करते हुए स्वागत किया गया और युवा चौपाल के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक करते हुए उन्हें रोजगार और स्वावलंबी हेतु अनेकों रोजगारों के बारे में बताया गया।

इस युवा चौपाल कार्यक्रम में मुख्य रूप से पोहरी के युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष देवेंद्र धाकड़ चकराना, अनु.जनजाति मोर्चा अध्यक्ष पप्पू आदिवासी, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष शुभम मुद्गल, मंडल अध्यक्ष बैराड़ पवन सोनी, अनुसूचित जाति मोर्चा मंडल अध्यक्ष दीपक खटीक, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता मुरारी लाल धाकड़, चरत यादव, राजकुमार अवस्थी, पुरुषोत्तम अवस्थी, अरुण तोमर, जगदीश कुशवाह, केशव शर्मा, मोहन उपाध्याय पूर्व मंडल महामंत्री पोहरी, पीपी बाथम, लक्ष्मीनारायण खटीक, हीरालाल शर्मा, राकेश सिंह, दीवान सिंह कुशवाह सरपंच, जगदीश राठौर सरपंच एवं समस्त भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिलीप मुदगल के द्वारा घर-घर जाकर पोहरी विधानसभा क्षेत्र के अधिकांश क्षेत्र में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना सहित केंद्र शासन और प्रदेश राज्य शासन की जनहितकारी योजनाओं की जानकारी जन-जन के बीच पहुंचाई गई, यहां लाडली बहना के फार्म भी मौके पर ही भरवाए गए तो वहीं राशन कार्ड, समग्र आईडी, वृद्धावस्था पेंशन के साथ-साथ मूलभूत समस्याओं जैसे बिजली, सड़क, पानी जैसे महत्वपूर्ण योजनाओं जो प्रदेश शासन की ओर से चलाई जा रही के बारे में भी ग्रामीण जनों को बताया गया। इसके साथ ही भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिलीप मुदगल के द्वारा ग्राम हिनोतिया में समस्त भाजपा कार्यकर्ता के लिए स्नेहभोज की व्यवस्था की गई।