शिवपुरी। आज शिवपुरी में हैहय क्षत्रिय कलचुरी समाज ने कथा वाचक धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री पर एफआईआर दर्ज कराने ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन सौंपते हुए समाज के लोगों ने बताया है कि कथा वाचक धीरेन्द्र कुमार शास्त्री द्वारा भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन का अपमान कर कथा वाचन करते हुए अपमानजनक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया फेसबुक में अपलोड कर हैहय क्षत्रिय कलचुरी समाज के प्रति अपमान होने के कारण शांति भंग की है।
समाज के लोगों ने बताया है कि भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन के प्रति आस्था एवं विश्वास रखते हुए अपने समाज के इष्ट देव भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की पूजा अर्चना कई पीढ़ियों से करते चले आ रहे हैं। यह कि अनावेदक एक कथावाचक है जिसकी कथा वाचन का प्रचार प्रसार टेलीविजन तथा सोशल मीडिया के माध्यम से किया जाता है कथा वाचक द्वारा जानबूझकर मिथ्या कथा का वाचन कर वीडियो बनाकर उसका प्रचार-प्रसार टेलीविजन व सोशल मीडिया के माध्यम से करते हुए धार्मिक आस्था का अपमान कर लोक शांति भंग करने का प्रयास किया गया है।
ऐसा मिथ्या कथन समाज के विभिन्न वर्गों में शत्रुता, घृणा व वैमनस्यता पैदा हो इस कारण ऐसी जनश्रुति की गई रिकॉर्डिंग बनवाकर जिसे बालाघाट जिला सहित संपूर्ण मध्यप्रदेश एवं संपूर्ण भारत और दुनिया ने देखा जिसके कारण हैहय क्षत्रिय कलचुरी समाज के लोग अपमानित व दुखी हैं। जिसके चलते धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाए।