शिवपुरी शहर के देहात थाना क्षेत्र के सुभाष चौक के पास एक युवक की अज्ञात लाश आज सुबह राहगीरों द्वारा देखी गई। इसकी सूचना तत्काल देहात थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव की शिनाख्त ईसागढ़ निवासी के रूप में की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के भेज मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
देहात थाना प्रभारी विकास यादव ने बताया कि आज सुबह पुलिस को सुभाष चौक क्षेत्र में शराब की दुकान के पास एक युवक की लाश मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त शुरू कर दी थी। युवक की पहचान ईसागढ़ निवासी 50 वर्षीय हरी चन्द्र राव मराठा पुत्र स्व. काटे राव मराठा के रूप में हुई है।
हरि चंद्र मराठा कुछ दिनों से देहात थाना क्षेत्र के पीएसक्यू लाइन में रहने वाली बहन के यहां रह रहा था। युवक शराब का शौकीन बताया गया है। बीते शाम वह अपनी बहन के घर से निकला था फिर वापस नहीं लौटा। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।