अतुल जैन बमौरकला। शिवपुरी जिले की पिछोर विधानसभा की अंतिम पंचायत और सबसे अधिक जनसंख्या वाली पंचायत में बिजजी मन चली हो गई है। यहां बिजली का कोई ईमान धर्म नहीं है। टाइम टेबल से नहीं चलती है जब मर्जी होती है जब आती है और चली जाती है। वही सूर्य देव ने भी अपना क्रोध बनाए रखे है अपने टेंपरेचर का पारा 40 डिग्री के आसपास मेंटेन किए हुए है इस कारण आम जन के अब प्राण संकट में है।
बिजली नही आने से जहां लोगों को गर्मी झेलनी पड़ती है वही सरकारी काम में भी बाधा उत्पन्न होती है बामौर कलां थाना प्रभारी पुनीत बाजपेई का कहना है कि 24 में लाइट की कटौती सामान्य से अधिक है इस कारण थाने के दैनिक कार्य भी प्रभावित होते है क्यो की थाने के अधिकतर कार्य कम्प्यूटर से संचालित होते है।
बामौरकलां मंडल अध्यक्ष कृष्णकांत दुबे ने बताया कि इस मामले में जब वरिष्ठ अधिकारियों से बात करते है तो वह कहते है कि यह सब ऊपर से चलता हमारे हाथ में कुछ भी नहीं है तथा हस्तनापुर की दोनों डीपी पिछले 1 माह से खराब हो गई अभी तक नहीं बदली गयी है इस समय मौसम बदल गया बीमारी का समय चल रहा है स्थिति बहुत ही भयावह है।
बामौरकला में निवास करने वाले रमेश जाटव ने बताया कि बामौर कलाँ में सबसे बड़ी गंभीर समस्या है तो वह विद्युत विभाग की है बिल तो समय पर जमा करवा लेते हैं नहीं करती हैं तो लाइट काट देते हैं विद्युत विभाग वाले पूरा पैसा लेते है तो पूरे समय लाइट क्यों नहीं दे रही है