शिवपुरी। विगत दिवस अन्तर्राष्ट्रीय ज्योतिष वास्तु तंत्र, अंक शास्त्र रमल के विद्यमान का महासम्मेलन उज्जैन के होटल प्रेसिडेंट हरी फाटक में संपन्न हुआ, देश विदेश के ज्योतिषाचार्य वास्तु शास्त्र, अंक शास्त्र, रमल एवं वैदिक विद्यमान तंत्राचार्य हैं।
बडी संख्या में भाग लेकर अपनी अपनी विद्वता का परिचय दिया, सभी उपस्थित विद्धमानों मे से महर्षि डॉ. मोहन किशोर व्यास तंत्राचार्य बगलामुखी, साधक को ऐशियन टापटेन अवार्ड 2023 प्रदान कर गोल्ड मेडल शाल श्रीफल से सम्मानित किया गया।
आचार्य श्री व्यास को ऐशिया टापटेन अवार्ड 2023 प्राप्त होने पर शिवपुरी जिला म.प्र.को गौरव प्राप्त हुआ, आचार्य श्री पीताम्बरा पीठ दतिया से साधक होकर अनेक संतों मंहतों मर्मज्ञ आचार्य है, इनके आर्शीवाद से अनेक लोगों का जन कल्याण हो रहा है। यह वर्षों से अधिक अवार्ड गोल्ड मेडल से देश विदेश में सम्मिलित हो चुके हैं। इनके द्वारा लिखित ग्रंथ लोक कल्याण कारी साधना के प्रमाणित साधना है। माँ पीताम्बरा के साधक के प्रमाणित साधना पथ हैं, आचार्य श्री व्यास दीघार्यु प्राप्त कर लोक कल्याण करते रहें।