Shivpuri News- समर्थन मूल्य पर चना, मसूर और सरसों की खरीद के लिए केंद्र निर्धारित, पढ़िए नाम

NEWS ROOM
शिवपुरी।
कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने जिला उपार्जन समिति के प्रस्ताव के आधार पर रबी विपणन वर्ष 2023&24 में समर्थन मूल्य पर चना, मसूर एवं सरसों उपार्जन हेतु जिले में 8 खरीदी केंद्र निर्धारित किए है। निर्धारित खरीदी केन्द्रों में तहसील शिवपुरी में सेवा सहकारी संस्था कोटा के लिए खरीदी स्थल एमपीडब्ल्यूएलसी गोदाम क्रमांक 13 रायश्री निर्धारित किया गया है। 

तहसील बदरवास में विपणन सहकारी संस्था कोलारस के लिए भोलेनाथ मां कंकाली वेयर हाउस बदरवास, तहसील करैरा में विपणन सहकारी संस्था करैरा के लिए स्वनिर्मित एमपीडब्ल्यूएलसी गोदाम करैरा, तहसील नरवर मे विपणन सहकारी संस्था नरवर के लिए श्रीजी वेयर हाउस नरवर] तहसील पिछोर में विपणन सहकारी संस्था पिछोर के लिए स्वनिर्मित एमपीडब्ल्यूएलसी गोदाम पिछोर] तहसील खनियाधाना में विपणन सहकारी संस्था खनियाधाना के लिए मां भगवती वेयरहाउस मोहारीकला] पोहरी तहसील में विपणन सहकारी संस्था पोहरी के लिए मैत्री एंड एग्रो वेयर हाउस पोहरी तथा तहसील कोलारस में विपणन सहकारी संस्था कोलारस के लिए गरिमा वेयर हाउस कोलारस निर्धारित किया गया है।