शिवपुरी। खबर शिवपुरी एसपी आफिस से आ रही है कि पिछोर अनुविभाग क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने एसपी शिवपुरी को एक शिकायती आवेदन सौंपा है इस आवेदन के अनुसार जिले के पिछोर थाना सीमा में आने वाले बाचरौन चौराहे पर स्थित एक महिला गहने खरीदने गई थी। दुकानदार महिला को अंदर ले गया जहां महिला के साथ छेडछाड करते हुए उसके बलात्कार का प्रयास किया।
खनियाधाना थाना के अंतर्गत आने वाले एक गांव में निवास करने वाली महिला ने बताया कि वह 27 मार्च 2023 को अपने रिश्तेदारों से मिलने बाचरौन चौराहे गई थी तभी 27 मार्च को दोपहर 12 बजे हरि सोनी पुत्र रामकुमार सोनी की सोने चांदी की दुकान पर वह बिछिया खरीदने गई थी। हरि सोनी ने उसे बहाने से दुकान के अंदर बुला लिया और अश्लील छेड़खानी करना शुरू कर दी।
जब महिला ने इस पर आपत्ति की तो हाथ पकड़ कर उसे नीचे पटक दिया और उसके साथ बलात्कार करने का प्रयास भी किया। साथ ही महिला के कपड़े भी फाड़ दिए. इसके बाद महिला अपना बचाव करते हुए वहां से बाहर भागी, दुकानदार द्वारा महिला को धमकी दी गई महिला ने बताया कि उसका एक सोने का मंगलसूत्र जो कि एक तोले का था और सोने की अंगूठी जो आठ आने की थी वह वहीं गिर गई उसे नहीं मिली है। महिला ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।