SHIVPURI NEWS- शहर की बैक कॉलानी में मिस्टर मगरमच्छ की वॉक के कारण दहशत में कॉलोनी वासी

NEWS ROOM
शिवपुरी।
शहर के वार्ड क्रमांक 37 के बैंक कालोनी में मगरमच्छ से कालोनी वासी दहशत में हैं। वार्ड वासियों का कहना है कि मगरमच्छ कभी भी नाले में से निकलकर बाहर सड़क पर घूमते देखे जाते हैं। इसके चलते कॉलोनी वासियों में दहशत का माहौल है।

आज सुबह फिर एक बार मगरमच्छ नाले से निकलकर बाहर आ गया था कॉलोनी वासियों ने जब मगरमच्छ को घेरना चाहा तो वह वापस नाले में जा समाया। वार्ड क्रमांक 37 के रहने वाले शशांक कुलश्रेष्ठ का कहना है कि कालोनी से होकर एक नाला गुजरा है। पिछली बारिश से शहर में बाढ़ के हालात बन गए थे उसी समय में कुछ मगरमच्छों ने इस नाले में ढेरा डाल लिया था। मुझे हर रोज नाले में मगरमच्छ दिखाई देते हैं। नाले के पीछे एक स्कूल भी है इसके चलते बच्चों की जान का भी खतरा बना रहता है।

नाले की सफाई और मगरमच्छ के रेस्क्यू किये जाने की कई शिकायतें दर्ज कराई गए लेकिन आज दिनांक तक ना ही नाले की सफाई करवाई गई और न ही मगरमच्छों का रेस्क्यू करवाया गया इसके चलते कॉलोनी वासियों में भय का माहौल बना हुआ है।