शिवपुरी। सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के फोरलेन हाईवे पर पहाड़ियों के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने आगे जा रहे ट्रैक्टर को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे ट्रेक्टर पर बैठी एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसके पति और बेटा घायल हो गया। परिवार के तीनों सदस्य नया ट्रेक्टर लेकर खुशी-खुशी अपने घर जा रहे थे। लेकिन सड़क दुर्घटना के कारण परिवार की खुशी गम में तब्दील हो गई। पुलिस ने मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ भादवि की धारा 304 ए के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार हरी पुत्र सिंधु आदिवासी निवासी ग्राम ईमालिया अपनी पत्नी श्रीबती आदिवासी और 8 वर्षीय बेटे अंकेश आदिवासी के साथ टे्रक्टर लेने गया था। जहां उसने न्यू मैसी ट्रेक्टर खरीदने के बाद पत्नी और बच्चे को बैठाकर सेवड़ा से इमलिया अपने घर जाने के लिए रवाना हुआ और जैसे ही वह एबी रोड़ सुभाषपुरा पहाडिय़ा के पास पहुंचा, तभी पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने ट्रेक्टर को जोरदार टक्कर मार दी।
जिससे ट्रेक्टर चला रहा हरी आदिवासी और उसका बेटा अंकेश आदिवासी ट्रेक्टर से गिरकर चोटिल हो गए। जबकि मटगार्ड पर बैठी उसकी पत्नी श्रीबती आदिवासी ट्रेक्टर के पिछले भाग पर गिर कर सड़क पर आ गई और उसी समय टक्कर मारने वाला वाहन श्रीबती के पेट के निचले हिस्से पर चढ़ गया। जिससे श्रीबती की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद आरोपी वाहन चालक मौके से अपने वाहन को भगा ले गया। अचानक हुई इस घटना से आसपास के लोग वहां एकत्रित हो गए और घायलों को उठाकर अस्पताल भेजा। वहीं परिवार और रिश्तेदारों को घटना की जानकारी दी जो मौके पर पहुंचे। सूचना पाकर पुलिस भी घटना स्थल पर आ गई और मृतिका के शव को उठाकर पीएम हाऊस भिजवाया।