बाल विकास परियोजना सतनवाड़ा की पर्यवेक्षक किरण झा सस्पेंड, लाड़ली बहना में काम चोरी- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना 2023 अन्तर्गत 23 से 60 वर्ष की पात्र विवाहित महिलाओं के आवेदन प्राप्त करने के लिए जिले के सभी जनपदों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें शिविर में महिला एवं बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है।

जनपद पंचायत शिवपुरी की ग्राम पंचायत सनावड़ा कला में अधिकारियों की टीम द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान सेक्टर सतनवाड़ा बाल विकास परियोजना शिवपुरी ग्रामीण, की पर्यवेक्षक किरण झा निरीक्षण के दौरान कैंप से अनुपस्थित थी।

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के आवेदन ऑनलाईन प्रविष्टि कराये जाने में कोई रूचि नही लिया जाने पर मण्प्र सिविल सेवा ;वर्गीकरणए नियंत्रण तथा अपील, नियम 1966 तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन काल में पर्यवेक्षक किरण झा का मुख्यालय कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत शिवपुरी रहेगा।