शिवपुरी। जिले के जानेमाने समाजसेवी और बीजेपी में विभिन्न पदों पर रहे वरिष्ठ नेता सूबेदार मेजर सुघर सिंह गुर्जर ने आज कमलनाथ की मौजूदगी में बीजेपी का दामन छोड़ कांग्रेस का हाथ थामा। सुघर सिंह गुर्जर के साथ मगरौनी निवासी दीवान सिंह गुर्जर और इंदर सिंह गुर्जर,कैकोधा ने भी कमलनाथ के साथ भरोसा रखते हुए कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
माना जा रहा है कि मगरौनी और आसपास गुर्जर ही नहीं सर्व समाज में सूबेदार सुघर सिंह का अच्छा प्रभाव है जिससे आने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को खासा नुकसान उठाना पड़ सकता है।
इस सदस्यता कार्यक्रम के सूत्रधार किसान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुर्जर और शिवपुरी जिला अध्यक्ष विजय सिंह चौहान थे। खबर है कि मंगरौनी नरवर से कई और लोग जल्द कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करेंगे और जल्द ही सूबेदार सुघर सिंह को कांग्रेस में नई जिम्मेदारी से नवाजा जायेगा।