SHIVPURI NEWS- ग्राम पंचायत अटामानपुर में छीना गया मजदूरों का हक, मशीन की सहायता से बनाये गये डग पॉइंट

NEWS ROOM
कोलारस।
कोलारस जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत अटामानपुर में डॉग पॉइंट बनाने के नाम पर बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा किया जा रहा है मजदूरों की जगह रातों-रात मशीनों से कार्य कराया गया है इसकी शिकायत ग्रामीण जनों द्वारा बीते रोज बुधवार को कोलारस जनपद पंचायत के सीईओ ऑफिसर सिंह गुर्जर को भी की गई ग्राम पंचायतों में इस समय डग पॉइंट बनाने के नाम पर बड़े पैमाने पर सरपंच सचिव रोजगार सहायकों द्वारा इंजीनियरों से सांठगांठ कर जमकर फर्जीवाड़ा किया जा रहा है।

ग्राम पंचायत अटामानपुर मैं निवासरत मजदूरों का हक छीन कर मशीन से डक पॉइंट का कार्य रातों-रात कराया गया है इसी तरह ग्राम पंचायत में सरपंच सचिव एवं रोजगार सहायक की मनमानी से ग्रामीण परेशान हैं पंचायत में किए गए कार्यों की जांच करा कर सख्त कार्रवाई की मांग ग्रामीणों ने की है ग्राम पंचायत हटा मानपुर में मनरेगा जैसी में हुई

योजना का सही ढंग से क्रियान्वयन ना होने के कारण मजदूर पलायन करने को विवश दिखाई दे रहे हैं ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव रोजगार सहायक द्वारा इंजीनियरों के साथ सांठगांठ कर एक ही रात में गड्ढों की खुदाई का कार्य कर दिया गया है और फर्जी तरीके से राशि निकालकर हजम की जा रही है ग्राम पंचायत अटामानपुर में डग पॉइंट बनाने में चल रही धांधली की जांच कराए जाने की मांग ग्रामीण जनों ने वरिष्ठ आला अधिकारियों से की है।