मुख्यमंत्री नगरीय क्षेत्र अधोसंरचना निर्माण योजना के तहत शिवपुरी नगर पालिका को बजट जारी- Shivpuri News

NEWS ROOM
भोपाल।
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया है कि मुख्यमंत्री नगरीय क्षेत्र अधो-संरचना निर्माण योजना में 36 नगरीय निकायों को 200 करोड़ रूपये जारी किये गये हैं। इस राशि से नगरों में स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स, सी.सी रोड, पार्किंग, ऑडिटोरियम, विद्युतीकरण और सौंदर्यीकरण जैसे विभिन्न विकास कार्य किए जायेंगे।

मुख्यमंत्री नगरीय क्षेत्र अधो-संरचना निर्माण योजना

यह राशि नगर निगम ग्वालियर, देवास, खण्डवा, उज्जैन, इंदौर, सागर, जबलपुर और भोपाल सहित नगरीय निकाय भाण्डेर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, सुरखी, टीकमगढ़, खरगापुर, राजनगर, नागौद, मैहर, अमरपाटन, गोविन्दगढ, बरगंवा, ब्यौहारी, मण्डला, सिवनी, हरदा, माखन नगर, सोहागपुर, ओैबेदुल्लागंज, मंडीदीप, साँची, सीहोर, बदनावर, नीमच, अठाना, सिंगोली और कन्नौद को जारी की गई है।