शिवपुरी जिले में महंगे हुए रास्ते, आज से नई रेट लागू- यह है जिले के टोल प्लाजा की नई दर- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी
। शिवपुरी जिले मे रास्ते महंगे हो गए,अपने निजी कार से अगर आप सफर करते है तो आपकी जेब पर असर पडने वाला है। शिवपुरी जिले में निकले एनएचएआई के तीन टोलो पर आज रात से नई दरें प्रभावी हो गई है। 31 मार्च की रात 12 बजे से पूरनखेड़ी टोलप्लाजा, रामनगर टोलप्लाजा और मुढ़खेड़ा टोलप्लाजा से होकर गुजरने वाले वाहनों को तय नई दरों भुगतान करना पडा

यह है पूरनखेडी टोल प्लाजा की नई दर

पूरनखेड़ी टोल प्लाजा पर कार/जीप/वैन 145 एक तरफ, दोनों साइड के 220 और महीना का पास 4875 रुपए में बनेगा। वहीं मिनी बस व हलके लोडिंग वाहनों को एक तरफ का 235 और 355 दोनों तरफ आने-जाने का का टोल चुकता करना होगा और महीने भर का पास 7875 रुपए का बनेगा। वहीं बात की जाए प्राइवेट बस व ट्रक (डबल एक्सेल) की तो यहां भी 495 रुपए बस एक तरफ जाने के और 740 दोनों तरफ आने-जाने के देने होंगे और 16795 में महीने का पास बनेगा। वहीं ट्रिपल एक्सल गाड़ी में 540 एकतरफा, 810 आना-जाना और 17995 रुपए में एक महीने का पास बनेगा।

मुढ़खेड़ा टोलप्लाजा

मुढ़खेड़ा टोलप्लाजा पर कार/जीप/वैन 100 एक तरफ, दोनों साइड के 150 रुपए देने होंगे। वहीं मिनी बस व हलके लोडिंग वाहनों को एक तरफ का 165 और 245 दोनों तरफ आने-जाने का का टोल चुकता करना होगा। बात की जाए प्राइवेट बस व ट्रक (डबल एक्सेल) की तो यहां भी 345 रुपए बस एक तरफ जाने के और 515 दोनों तरफ आने-जाने के देने होंगे। वहीं, ट्रिपल एक्सल गाड़ी में 375 एकतरफा, 565 आने जाने का टोल देना पडे़गा।

रामनगर टोल प्लाजा

रामनगर टोल प्लाजा पर कार/जीप/वैन 100 एक तरफ, दोनों साइड के 150 रुपए देने होंगे। वहीं मिनी बस व हलके लोडिंग वाहनों को एक तरफ का 160 और 240 दोनों तरफ आने-जाने का का टोल चुकता करना होगा। बात की जाए प्राइवेट बस व ट्रक (डबल एक्सेल) की तो यहां भी 340 रुपए बस एक तरफ जाने के और 506 दोनों तरफ आने-जाने के देने होंगे। वहीं, ट्रिपल एक्सल गाड़ी में 370 एकतरफा, 555 आने जाने का टोल देना पडे़गा।