शिवपुरी। पदभार संभालने के साथ नए पुलिस अधीक्षक ने 22 गुंडों सहित 46 के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई का प्रस्ताव बनाकर कलेक्टर शिवपुरी को भेजा है। जबकि 8 अन्य के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई प्रस्तावित की है।
पुलिस अधीक्षक रघुवंश कुमार सिंह ने गुरुवार को बताया कि शिवपुरी जिले में 27 गुंडों में 22 जिला बदर व 5 एनएसए, एनडीपीएस एक्ट के 4 में से 3 जिला बदर व 1 के खिलाफ एनएसए, जुआ व सट्टा के अपराध में 9 जिलाबदर, आर्म्स एक्ट के 2 में से एक पर जिला बदर व 1 एनएसए और आबकारी एक्ट में 11 जिला बदर और 1 के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई प्रस्तावित की है। कुल 46 को जिला बदर और 8 के खिलाफ एनएसए का प्रस्ताव बनाकर कलेक्टर शिवपुरी को भेजा गया है। मामले में कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी मुहर लगाएंगे।