शिवपुरी। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) शिवपुरी में आज सोमवार को यातायात सप्ताह के दौरान पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया के नेतृत्व में सूबेदार नीतू अवस्थी, सूबेदार प्रियंका घोष एवं हवलदार तेज प्रताप द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को यातायात नियमों के संबंध में जानकारी दी गई।
इस मौके पर संस्था के प्रभारी प्रशिक्षण अधीक्षक एमपी पाठक, वरिष्ठ प्रशिक्षण अधिकारी बीआरएस मरकाम एवं संस्था का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम के समापन पर आईटीआई के प्राचार्य नितिन कुमार मंदसौरवाले द्वारा समस्त अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया एवं संस्था के प्रशिक्षणार्थियों को सावधानी एवं सुरक्षा पूर्ण तरीके से हेलमेट लगाकर गाड़ी चलाने की सलाह दी।