करैरा। करैरा पुलिस ने गुप्ता दाल मिल के पीछे चल रहे आईपीएल सट्टे की सूचना पर एक युवक गब्बर रजक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से 44200 रूपए एक एंड्राइड मोबाइल, पैन, सट्टा पर्ची बरामद की है। आरोपी एक ऑनलाइन लिंक की सहायता से सट्टा खिला रहा था। पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ प्रकरण कायम कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि गुप्ता दालमील के पीछे गब्बर नामक युवक ऑनलाईन लिंक के माध्यम से आईपीएल का सट्टा खिला रहा है। इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो वहां गब्बर रजक मोबाइल में लिंक खोलकर सट्टा खिलवा रहा था। जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ की जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 44 हजार 200 रुपए नगद मिले। जिन्हें पुलिस ने जप्त कर लिया।
वहीं उसके पास से सट्टे का हिसाब किताब रखने वाली एक डायरी, मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जप्त किए। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। जिससे कई और लोगों के शामिल होने की जानकारी हासिल हो सकती है।