SHIVPURI NEWS- कलेक्टर से बच्चे का DNA कराने की मांग,शादी शुदा सलमान के प्यार में लिवइन मे रही थी युवती

NEWS ROOM
शिवपुरी।
खबर कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम से मिल रही है कि जनसुनवाई कार्यक्रम में एक पीडिता ने कलेक्टर शिवपुरी को एक शिकायती आवेदन दिया है। इस आवेदन के माध्यम से पीडिता ने बताया कि एक युवक ने उसे 5 साल तक अपने प्यार के जाल में फंसा रखा,जब उसे बच्चा हुआ तो अस्पताल में उसके बाप का नाम बदलवा दिया,अब वह बच्चे को अपनाने से मना कर रहा है,बाद में पता चला कि उसके साथ धोखा हुआ है जिस युवक से वह प्यार करती थी वह शादीशुदा है। जब वह अपनी गुहार लेकर थाने गई तो उसकी सुनवाई नही की गई। अब कलेक्टर शिवपुरी से न्याय की गुहार लगाई है।

24 वर्षीय युवती ने बताया कि सलमान नाम के युवक के साथ उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था,वह उसके साथ वर्षो लिवइन रिलेशन में रही। इस रिलेशन से वह गर्भवती हुई तो उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया,सलमान ने अपने आधार कार्ड की जगह मेरे रिश्तेदार सेंडी का नाम आधार कार्ड लगा दिया,जिससे यह ज्ञात ना हो सके की उसका पिता कौन है। अब सलमान मेरे से शादी नही कर रहा है वह सालो से मेरे रिलेशन में है। बाद में जानकारी मिली सलमान शादीशुदा है अब वह बच्चे को अपनाने की मना कर रहा है।

मामला पुलिस में देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई अब मैं चाहती हूं कि बच्चे का डीएनए टेस्ट हो जाए ताकि उसके पिता की पहचान उजागर हो, तभी पुलिस कार्रवाई इन पर हो सकेगी। क्योंकि आरोपी सलमान और उसके परिवार द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही है। कहीं मेरा कत्ल हो गया तो फिर इस बच्चे का क्या होगा। मुझे न्याय दो। पीडिता के आवेदन पर डिप्टी कलेक्टर ने कार्रवाई के लिए आवेदन एसपी रघुवंश सिंह भदौरिया की ओर बढ़ा दिया।