करैरा। करैरा थाना पुलिस ने 8.50 लाख की स्मैक तस्करी करते ग्वालियर के एक युवक को पकड़ा है। युवक 85 ग्राम स्मैक लिए करई बस स्टैंड पर अपाचे बाइक से खड़ा हुआ था। वही उसके पास 315 बोर का एक देशी कट्टा व जिंदा कारतूस भी था। पुलिस ने एनडीपीएस व आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के मुताबिक करैरा टीआई सतीश चौहान को मुखबिर से सूचना मिली की करई स्थित बस स्टैंड पर एक युवक संदिग्ध अवस्था में खड़ा हुआ है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस करई स्थित बस स्टैंड पर पहुंची तो अपाचे बाइक लेकर खड़ा युवक संदिग्ध लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ में युवक ने अपना नाम राघवेन्द्र(25) पुत्र सरमन रावत निवासी स्याऊ थाना करहिया जिला ग्वालियर के बताया।
उसके कब्जे से 85 ग्राम स्मैक बरामद हुई जिसकी मार्केट कीमत 8.50 लाख रु. आंकी जा रही है। वही उसके कब्जे से 315 बोर का एक देशी कट्टा व एक 315 बोर का जिन्दा कारतूस बरामद किया। पुलिस ने स्मैक, देशी कट्टा, कारतूस, बाइक सहित युवक को पकड़ा और थाने ले आई।