पोहरी। शिवपुरी जिले के पोहरी थाने की सीमा में 7 साल की बच्ची के साथ गलत हरकत के प्रयास का मामला समाने आ रहा है। बताया जा रहा है कि 50 साल का व्यक्ति 7 साल की बच्ची को उठाकर गेत में ले गया,लेकिन वह उसके साथ गलत हरकत करता अचानक मां आ पहुंची,बच्ची को छोड़कर व्यक्ति मौके से भाग गया। खास बात यह है कि व्यक्ति पिछले पांच साल से उसी परिवार के संग रह रहा था। पुलिस ने केस दर्ज कर मामला विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के मुताबिक रविवार को माता-पिता ने पोहरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पूरम (50) पुत्र गरीबा जाटव निवासी कमलाखेड़ी की पत्नी का निधन हो गया। परिवार में कोई नहीं होने की वजह से आसरा दे दिया। पिछले पांच साल से परिवार के सदस्य के रूप में रह रहा था। रविवार की शाम 6 से 7 बजे के बीच 7 साल की बच्ची को गेंत में उठाकर ले गया।
बच्ची से गलत हरकत की कोशिश करते वक्त मां पहुंच गई तो पूरम जाटव मौके से भाग निकला। पुलिस ने केस दर्ज कर व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द से जल्द आरोपी को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया जाएगा।