Shivpuri News- ऋण मुक्तेश्वर हनुमान मंदिर पर हनुमान जयंती पर जागरण, 6 अप्रैल को विशाल भंडारा

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शिवपुरी के नवाब साहब रोड स्थित अति प्राचीन ऋण मुक्तेश्वर हनुमान मंदिर पर हनुमान जयंती के अवसर पर भव्य आयोजन किया जा रहा है यहां के व्यवस्थापक श्री महेश गौतम द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 5 अप्रैल को भजन कीर्तन के साथ जागरण शुरू किया जाएगा जो 6 अप्रैल हनुमान जयंती के दिन शाम तक अनवरत चलेगा तदुपरांत प्रसादी के साथ समापन किया जाएगा श्री महेश गौतम द्वारा दी गई

जानकारी के अनुसार नवाब साहब रोड स्थित ऋण मुक्तेश्वर हनुमान मंदिर काफी प्राचीन होकर दुर्लभ बीमारियों को हारने वाला है साथी जनता जनार्दन उनके सामने जो भी अर्जी लगाता है मुक्तेश्वर हनुमान मंदिर के द्वारा उनकी अर्जी पूरी होती है इतना ही नहीं श्री गौतम ने इस मंदिर से जुड़े कई ऐसे प्रसंग भी बताएं जिन्हें सुनकर लोग अचंभित हैं इस मंदिर की महिमा और ख्याति दूर.दूर तक है

यहां शिवपुरी ही नहीं बल्कि समूचे अंचल से लोग आकर अपनी अर्जी लगाते हैं और फिर मानता पूरी होने पर प्रसादी लगाते हैं श्री गौतम की मंशा है कि अब यह मंदिर का जीर्णोद्धार हो इस हेतु श्रद्धालु और धर्मावलंबी लोग बढ़ चढक़र हिस्सा लें श्री महेश गौतम इस प्रेस नोट के माध्यम से सभी धर्मावलंबी जनता से यह अपील करते हैं कि वह हनुमान जयंती के अवसर पर यहां आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लें और प्रारंभ किए जा रहे दरबार में अपना अंशदान करें।