SHIVPURI NEWS- बोर्ड पैटर्न परीक्षा के मूल्यांकन में 56016 कॉपियां जांची पर 36739 कापियों के अंक हुए ऑनलाइन

NEWS ROOM
शिवपुरी।
माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल बोर्ड पैटर्न पर आयोजित की गई 5 वी -8 वीं की परीक्षा पिछले 20 अप्रैल से चल रहे मूल्यांकन कार्य का गुरुवार को समापन हो गया।शहर में बनाए गए मूल्यांकन केंद्र शासकीय उमावि कन्या कोर्ट रोड स्कूल में जिला परियोजना समन्वयक अशोक त्रिपाठी के निर्देशन में मुलायम की आखिरी दिन गुरुवार को 198 वैल्यूअर मूल्यांकन कार्य के लिए पहुंचे। इस दौरान मूल्यांकन समन्वयक BRCC बालकृष्ण ओझा द्वारा 56 हजार 16 कॉपियों का मूल्यांकन कार्य कराया गया वहीं 45 शिक्षक मूल्यांकन के आखिरी दिन भी मूल्यांकन कार्य से नदारद रहे।

खास बात यह रही कि मूल्यांकन के आखरी दिन शिक्षकों की आईडी और मोबाइल नंबर से पांचवी और आठवीं की 36 हजार 739 कॉपियों के अंक ऑनलाइन कराए गए। मूल्यांकन कार्य मूल्यांकन केंद्राध्यक्ष व कन्या कोर्ट रोड प्राचार्य डीआर कर्ण की देखरेख में 8 दिनों तक कराया गया जहां डीपीसी अशोक त्रिपाठी मूल्यांकन कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे।

वैल्यूएशन के आखिरी दिन 243 में से 45 वैल्यूअर रहे नदारद

शिवपुरी बीआरसीसी बालकृष्ण ओझा ने बताया कि शहर मैं बनाए गए कन्या कोर्ट रोड उमावि मूल्यांकन केंद्र पर सहायक केंद्राध्यक्ष एमएल जाटव व सिविलराम भगत द्वारा 10 कक्षों में मूल्यांकन की व्यवस्था की गई थी जहां 243 मूल्यांकनकर्ताओं को मूल्यांकन कार्य के लिए बुलाया गया था लेकिन पहले दिन से आज गुरुवार तक रोजाना 50 से 60 वैल्यूअर गैर हाजिर रहे वही आखरी दिन भी 45 वैल्यूअर नदारद रहे जिस वजह से समूचा मूल्यांकन कार्य प्रभावित हुआ।

सर्वर खराब होने से सिर्फ 70 फीसदी अंक हो सके ऑनलाइन

वैल्यूएशन के स्ट्रांग रूम प्रभारी विनोद अग्रवाल व राकेश मिश्रा ने बताया कि 5वीं-8वीं परीक्षा के मूल्यांकन के आखिरी दिन गुरुवार को दूसरे जिले से मूल्यांकन के लिए आई 56 हजार 16 कॉपियों का मूल्यांकन कार्य किया गया जिसमें 5वी की 23 हजार 715 और 8वीं की 32 हजार 301 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य हुआ लेकिन सर्वर खराब होने से वैल्यूअरो की आईडी से परीक्षा के सिर्फ 70 फीसदी अंक ही अभी तक ऑनलाइन हो सके हैं जिसमें गुरुवार को पांचवी की 14202 और आठवीं की 22537 कॉपियों सहित 36 हजार 779 कॉपियों की ऑनलाइन एंट्री हो पाई।

जिनके अंक ऑनलाइन नहीं हुए, उन वैल्यूअरों को आज पहुंचना होगा मूल्यांकन केंद्र

मूल्यांकन केंद्राध्यक्ष व प्राचार्य डीआर कर्ण ने बताया कि शुक्रवार से शुरू हुए 5 वी -8वीं की बोर्ड पैटर्न परीक्षा के मूल्यांकन स्ट्रांग रूम प्रभारी विनोद अग्रवाल, राकेश मिश्रा व सुरेश पाठक की मौजूदगी किया गया जिसमें हेमंत खटीक, गौरव शर्मा, वैशाली शाक्य व धम्मदीप बौद्ध की मदद से अंको की ऑनलाइन फीडिंग की जा रही है वहीं जिन वैल्यूअरो के अंकों की ऑनलाइन फीडिंग अभी रह गई है वह अनिवार्य रूप से आज शुक्रवार को मूल्यांकन केंद्र पर 11 बजे उपस्थित होंगे।

इनका कहना है
शहर के कन्या कोर्ट रोड स्कूल पर 5 वीं-8वी परीक्षा के मूल्यांकन का गुरुवार को समापन हो गया है लेकिन अभी तकनीकी खामी और सरवर के काम ना करने से 70 फीसदी अंक ही ऑनलाइन दर्ज हो सके हैं इसके लिए कल सभी शिक्षकों को बुलाया गया है।
अशोक त्रिपाठी, जिला परियोजना समन्वयक, शिवपुरी