शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के फिजिकल थाना क्षेत्र की सीमा में आने वाली करौंदी कॉलोनी में अतिक्रमण में बने एक मकान को प्रशासन ने जमींदोज कर दिया है। यह मकान 5 हजार के फरारी बदमाश का बताया जा रहा है। फरार बदमाश पर 24 अपराध दर्ज है।
जानकारी के अनुसार अज्जू ऊर्फ अजय शर्मा पुत्र हरिराम शर्मा निवासी दुर्गापुरी चन्द्रावती का नाका थाना झांसी रोड जिला ग्वालियर हाल करौंदी कॉलोनी शिवपुरी पर झांसी रोड थाना ग्वालियर में कुल 15 अपराध चोरी, मारपीट, अवैध हथियार, हत्या के प्रयास, लूट आदि के दर्ज है।
जिला शिवपुरी के थाना अमोला में 02 अपराध नकबजनी के एवं थाना करैरा मे 01 अपराध नकबजनी का एवं थाना नरवर में भी एक अपराध नकबजनी का है एवं थाना कोतवाली में भी 05 अपराध अवैध हथियार, मारपीट, जुआ, नकवजनी के पंजीबद्ध है। आरोपी अज्जू ऊर्फ अजय शर्मा के विरूध्द कुल 24 अपराध पंजीबध्द जिसमें तीन अपराधो मे आरोपी फरार चल रहा,पुलिस अधीक्षक शिवपुरी व्दारा 5000 रूपये की इनाम घोषित की गई है।
आज सुबह करौंदी कॉलोनी में एसडीओपी अजय भार्गव, सिटी कोतवाली टीआई अमित भार्गव, फिजिकल थाना प्रभारी अरविंद छारी और नगर पालिका शिवपुरी सीएमओ केशव सिंह सगर सहित नगर पालिका का अमला हिटैची लेकर पहुंचा और इस फरार बदमाश का मकान जमींदोज कर दिया।