पिछोर। खबर शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के भौती थाना सीमा में आने वाले गावं में निवास करने वाले 4 साल के मासूम की मौत होने की खबर मिला रही है। बताया जा रहा है कि मासूम अपनी मां के साथ कुएं पर पानी भरने गया था। वही कुंए पर रखी मोटर से उसे तेज करंट लग गया, जिससे उसकी मौत हो गई। भौती थाना पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार साहिल उम्र 4 साल पुत्र अरुण जाटव निवासी बुढ़ानपुर खेत पर बने कुएं पर नहा रहा था। वहीं मां पानी भर रही थी। इस दौरान साहिल अचानक करंट लग गया। जिसके बाद परिजन इलाज के लिए उसे खोड अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उसका परीक्षण करने के बाद मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।