शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही हैं जहां आज एक महिला शिकायत लेकर पहुंची। महिला ने बताया कि मेरा भाई जो कि मेरे साथ मजदूरी करने आया था। वह मुझसे अपने घर की कहकर निकल गया। लेकिन वह घर नहीं पहुंचा, इसकी शिकायत हमने थाने पर की लेकिन 4 माह हो गये अभी तक पुलिस उसे ढुंढ नहीं सकी।
जानकारी के अनुसार ममता पत्नी गोपाल आदिवासी निवासी ग्राम धानापुर थाना बदरवास जिला शिवपुरी ने बताया कि मेरे चाचा सामलिया आदिवासी निवासी ग्राम रामपुर थाना करवा का विजय जो कि मेरा भाई लगता है वह मेरे यहां मेरे साथ मजदूरी करने आया था। वह मझसे अपने घर की कहकर निकल गया। उसके बाद पुलिस मेरे घर आई और कहने लगी की विजय कहा है वो तुम्हारे यहां ही रह रहा था। तो उसके बाद मैंने अपने चाचा चाची को फोन किया और पूछा की विजय कहां है वह मुझसे घर आने की कहकर निकल गया
तो उन्होने कहां कि वह यहां भी नहीं आया तो फिर मैंन हमने थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाई, लेकिन 4 माह हो गये लेकिन आज तक कोई विजय को पुलिस ने नहीं ढूंढ पाया तब आज मैं व मेरे चाचा चाची शिवपुरी पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचे और उनसे निवेदन किया कि महोदय विजय को जल्द से जल्द खोजा जाये आपकी बड़ी कृपा होगी।